जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने नगर पालिका कार्यालय में पालिका के लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, जल विभाग, सफाई विभाग, लेखा विभाग, वाहन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ चुनाव के दौरान व्यवस्था उपलब्ध करवाने की तैयारी को लेकर बैठक ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश की पालन में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए। बैठक में सभी आवश्यक सेवा हेतु नगर के सभी मतदान केंद्रो पर बिजली, पानी, सफाई, मतदान केन्द्रों के विवरण लेखन आदि कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं। मतदान हेतु पोलिंग पार्टी के आने एवं जाने के समय में कोई समस्या नहीं हो ऐसी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।*अगले हफ्ते करेंगे निरीक्षण*मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने बैठक में उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने विभाग अनुसार कार्य निर्देश जारी कर दो दिन में स्तिथि से अवगत करवाने को कहा है। अगले सप्ताह नगर के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना रहे।*प्रचार हेतु सरकारी भवनों का नहीं हो उपयोग*श्री रात्रे ने बैठक में सबको निर्देशित किया है कि आचार संहिता के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी सरकारी भवन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु न करे और किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगाए इसका विशेष ध्यान रखे। चुनाव आयोग द्वारा जारी आर्दश आचार संहिता के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखनी है। इस दौरान प्रमुख रूप से स्वस्थ्य अधिकारी तरूण ठाकुर, उपअभियता दिलीप कश्यप, राजस्व निरीक्षक अनीष ठाकुर, वाहन प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम तेलक, लेखा पाल यशवंत देवांगन, लेखा प्रभारी श्रीमती अन्नपूर्णा पाल, लोक निर्माण विभाग के दुर्गेश कुंजेकार, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, नीतू प्रधान, रानू वर्मा, लोकरंजन साहू, जितेन्द्र मोहंती उपस्थित रहे।