शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद छत्तीसगढ़ में दिनांक 18अक्टूबर 2023 को प्राचार्य डॉ ( प्रो) अनुसुइया अग्रवाल डी लिट के निर्देशानुसार एवं डॉ मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी तथा श्री जगदीश सत्यम सहायक रेडक्रास प्रभारी की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय मृत्युंजय समिति वाराणसी की डॉक्टर मनीष शुक्ला वाराणसी शोध पत्रिका पब्लिसर कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए कार्य किया जा रहा है मृत्युंजय समिति देश के कैंसर पीड़ित महिलाओं की समिति है यह समिति जागरूकता के साथ आर्थिक सहयोग भी करती हैं, इसी तारतम्य में महाविद्यालय में स्तन कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई रेड क्रॉस और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अक्टूबर माह में जागरूकता कार्यक्रम हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया जा रहा है एवं छात्र-छात्राओं को स्तन कैंसर की बीमारी एवं उसके इलाज एवं उनकी जानकारी के संदर्भ में संपूर्ण निर्देश दिए जा रहे हैं, इस अवसर पर डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य अपने उद्बोधन में स्तन कैंसर को आमतौर पर “सी” शब्द से चिन्हांकित किया जाता है जीन में काॅम्यूटेशन की वजह से स्तन की कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि से स्तन कैंसर होता है स्तन कैंसर में लॉब्यूल्स और दुग्ध नलिकाओं में घुसकर भी स्वस्थ कोशिकाओं को प्रभावित करते हैं कभी-कभी अन्य स्थानों को भी प्रभावित करते हैं देश की और प्रदेश की महिलाओं को चाहिए कि यदि उनमें स्तन कैंसर का कोई लक्षण दिखाई देता है तो वह तत्काल सतर्क हो जाए और अपने परिवारजन एवं चिकित्सा की जानकारी में लाए ताकि उसकी सही समय पर उचित इलाज हो सके और कैंसर से पूरी तरह बचा जा सके। डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा बताया गया स्तन कैंसर कोईअभिशाप नहीं है जो महिलाएं इससे पीड़ित हैं वे ना छुपाए महिलाऐं तत्काल चिकित्साकीय सलाह लें।इस अवसर पर ग्राम मचेवा में रहने वाली श्रीमती रामेश्वरी साहूजो स्तन केंसर से 10 वर्ष पूर्व पीड़ित रही और उसने अपना इलाज संजीवनी अस्पताल रायपुर में करवाया उसके पश्चात आज स्वस्थ हैं उन्होंने अपने वक्तव्य में स्तन कैंसर से इलाज के द्वारा सुरक्षित रहने हेतु जागरूकता संदेश दिया गया तथा इस अवसर पर उनका सम्मान किया गया उसने बताया कि मेरे पति एवं बच्चों का इस बीमारी से निजात पाने में पूरा-पूरा सहयोग रहा आज मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। सतर्कता ही बचाव है कि इसके लक्षण इसी संदर्भ में छात्राओं द्वारा उद्बोधन जागरूकता के संबंध बचाव एवं सतर्कता से सम्बंधित वीडियो बनाकर जागरूकता कर रहे कु शना परवीन जानू परवीन,टिकेशवरी धुव एम ए राजनीति विज्ञान विचार व्यक्त किए हैं साथ ही अक्टूबर माह में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के लिए समाज एवं मोहल्ले को जागरूक करने हेतु संकल्पित हुए हैं । स्तन कैंसर का सही समय पर पता चलने पर इलाज कराया जा सकता है और इलाज के पश्चात मरीज स्वस्थ हो सकता है स्तन कैंसर का इलाज आज संभव है और इलाज करा कर जीवन को बचाया जा सकता है पूरे विश्व में अक्टूबर माह में स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थी आकाश ज्योति नम्रता अंबिका पूनम का विशेष उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
Related Posts
Add A Comment