कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज कुरूद विधानसभा क्षेत्र 57 के मतदान केन्द्र परसवानी, मेघा, चर्रा और नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 स्थित मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों हेतु रैम्प एवं व्हीलचेयर तथा आमजनों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, रिटर्निंग ऑफिसर श्री सोनाल डेविड, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेयी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर मतदान केन्द्र का विवरण, मतदान केन्द्रों में शौचालय, बिजली, पानी, छाया, व्हील चेयर, रैम्प आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे व्हीलचेयर, पेयजल, शौचालय के संकेत अनिवार्य रूप से लगायें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षणमतदान केन्द्रों में दिव्यांगजन एवं आमजनों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के दिये निर्देश ।
Related Posts
Add A Comment