पितृपक्ष के मौके पर अपने पूर्वजों का तर्पण करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। विकासखंड के सत्यनगर निवासी रामचंद्र गुप्ता 40 वर्ष शनिवार को पितृपक्ष में पितरों के तर्पण के लिए रेड़ नदी में गए हुए थे। यहां स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया तेज बहाव व गहरा होने के कारण पानी में डूब गए। इससे उनकी मौत हो गई। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने शव को खोजकर परिजन को सौंप दिया है। उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। दरअसल, ग्राम सत्यनगर में शनिवार को रेड नदी में रामचंद्र गुप्ता के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम शनिवार को ही घटनास्थल पर पहुंची थी। रेस्क्यू के दौरान अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया था। दूसरेदिन रविवार को सुबह 7 बजे फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामचंद्र पिता स्वर्गीय मोतीलाल गुप्ता 40 वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक नदी में पितरों को तर्पण के दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल
तर्पण करने गए युवक का नदी में पैर फिसला, डूबने से गई जान।
Related Posts
Add A Comment