शुभ नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम पदमपुर में शितला मंदिर परिसर में मां दुर्गा का मूर्ति स्थापित स्थल पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के असीम कृपा एवम ग्राम अराध्या देवी मां शीतला के आशिर्वाद से ग्राम पदमपुर में दान दाताओं मानस प्रेमियों के विशेष सहयोग से तीन दिवसीय मानसगान महोत्सव का आयोजन दिनाक 17/10/2023 दिन मंगलवार से 19/10/2023 दिन गुरूवार तक रखा गया है जिसमे छत्तीसगढ के ख्याति प्राप्त मानस मंडलीय अपने ज्ञानरूपी गंगा प्रवाहित करेंगे इस सत्संग के मधुर बेला पर सभी ईस्ट मित्र सपरिवार पधार कर अमूल्य जीवन को धन्य बनाने आप सादर आमंत्रित हैं जिसका मुख्य अतिथि माननीय, श्री हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचाय कांकेर अधक्छता श्रीमति इंद श्रीमति सोहद्रा इंद्र कुमार करबगिया विशिष्ट अतिथि श्री बिरेश ठाकुर,उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण ,श्रीमति नीता दुर्गा प्रसाद रावते,सद्स्य जनपद पंचायत चारामा श्री हेम नारायण गजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर श्री परसादी नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत कटागांव, श्रीमति रूखमणी गोटा सरपंच ग्राम पंचायत हरनपुरी ,श्री रामचरण नायक सरपंच ग्राम पंचायत केवटिनटोला ,श्री अनेश कोमरा ग्राम पटेल पदमपुर के उपस्तिथि में उदघाटन होना
शुभ नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम पदमपुर में शितला मंदिर परिसर में मां दुर्गा का मूर्ति स्थापित।
Next Article स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता ।
Related Posts
Add A Comment