आगामी विधानसभा चुनाव में धमतरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को पुनः घोषित किए जाने पर क्षेत्र के अनेक युवा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने पहुंचे,विदित हो कि अपने विधायकी कार्यकाल में रंजना साहू ने युवाओं की आवाज़ को हर स्तर में बुलन्द किया है उनके पुनः प्रत्याशी बनने पर धमतरी के युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। वहीं विधायक श्रीमती साहू ने उपस्थित युवाओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और सरकार बनते ही युवाओं के क्लियर श्रेष्ठ युवा नीति भाजपा सरकार द्वारा बनेगी ऐसी बात कही,उन्होंने कहा भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसने युवाओं को किसी भी क्षेत्र में अवसर देने में कमी नहीं कि,तो वहीं युवाओं ने भी चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। शुभकामनाएं देने पहुंचे युवाओं में देवेश सिन्हा करेठा, भूपेंद्र साहू भानपुरी, रोशनी साहू रांवा, अनन्त सोनकर कोलियारी, काजल साहू रांवा, खुशबू सिन्हा करेठा, स्मिता नेताम बेंद्रानवागांव , सुलोचना बेद्रानवागांव, प्रदीप ध्रुव बेद्रानवागांव, मनीष साहू रुद्री, युवराज मरकाम धमतरी, शुभम धमतरी, लोकेश साहू भानपुरी, रितु साहू भानपुरी, निर्मला साहू धमतरी, लक्ष्य धमतरी, जतिन नेताम, लीना सिन्हा धमतरी, सहित अनेक पहुंचे।
रंजना साहू के प्रत्याशी घोषित होने पर बड़ी संख्या में युवा पहुंचे बधाई देने,युवाओं की आवाज़ को लगातार रंजना ने बुलंद किया
Previous Articleनोनी -जोहार कार्यक्रम में सम्मानित हुए युवोदय दुर्ग के दूत।
Related Posts
Add A Comment