आम आदमी पार्टी ने कल देर रात छत्तीसगढ़ के 11 विधानसभा क्षेत्रों से अपने प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी। पार्टी के संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक,प्रदेश प्रभारी संजीव झा,प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के हस्ताक्षर से जारी सूची में 11 क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए है । पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण से क्षेत्र में लगातार जनहितों को लेकर गांव गांव में सक्रिय युवा नेता क्षेत्र के ही स्थानीय मरौदा निवासी संजीत विश्वकर्मा पर अपना विश्वास जताया है ।ज्ञात हो की संजीत विश्वकर्मा लगातार पूरे जिले भर में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने सक्रिय है और दिन रात जनता को अपनी सेवाएं देने में व्यस्त है ऐसे युवा को मौका देकर आम आदमी पार्टी ने उनकी सेवाओं को सम्मान दिया है ।आम आदमी पार्टी से दुर्ग ग्रामीण से उनका नाम आने पर उन्होंने ट्रेक सीजी से न्यूज से चर्चा में कहा की पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है दुर्ग ग्रामीण की जनता भी उसी तरह उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुवे उन पर और पार्टी पर अपना विश्वास जताएगी तथा दुर्ग ग्रामीण की जनता अपनी सेवा का अवसर प्रदान करेगी और वो वचन देते है की सेवाओं में वो किसी तरह की कमी किए बिना सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे हर पल सेवा के लिए उपल्ब्ध रहेंगे। उन्होंने दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व अरविंद केजरीवाल तथा सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है ।ज्ञात हो की आगामी दिनों छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव है और इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में आप ने कुल 11 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. पार्टी ने इससे पहले जो उम्मीदवारों की घोषणा की थी उस पहली सूची में 10 और दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल था, कल देर रात 11 नामों की तीसरी सूचि आम आदमी पार्टी ने जारी कर दी ।बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आप का छत्तीसगढ़ में पूरा फोकस है.आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के दूसरी लिस्ट में कुल 11 नाम शामिल हैं. जिसमें बैकुंठपुर से डॉ. आकाश जशवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गा लाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जसवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।