विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने से प्रभावी आदर्श आचरण संहिता के तहत जिले में सख्ती से कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिला, अनुभाग तथा थाना स्तर पर बैठकें आयोजित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से राजनैतिक दलों, समुदाय के प्रतिनिधियों तथा संबंधितों को अवगत कराए जाने के साथ ही विस्तृत जानकारी दी गई तथा नियम एवं कानूनी प्रावधान के अनुरूप आवष्यक सावधानियां रखने की अपेक्षा की गई है। जिले के बार्डर एरिया में 15 नाके क्रियाशील जिले के सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच के लिए बार्डर एरिया में 15 चेक पोस्ट (नाके) स्थापित किए गए हैं, जहां 24 घण्टे सातों दिन वाहनों पर नजर रखी जा रही है। नाके पर तैनात दल द्वारा वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। लांघाटोला चेकपास्ट में 2 ट्रक अवैध ईट परिवहन की जप्ती पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लांघाटोला चेक पोस्ट में नायब तहसीलदार श्री रामाधार अहिरवार ने 2 ट्रक अवैध ईट परिवहन करते पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार है। रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में 6 वाहन जप्त खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन के विरूद्ध खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान 6 वाहन (जेसीबी मषीन सहित) जप्ती की कार्यवाही की गई है। उप संचालक (खनि प्रषासन) ने बताया है कि अवैध उत्खननकर्ता तथा वाहन स्वामियों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर 2 लाख 22 हजार 625 रुपये का अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है। घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर 5 सिलेण्डर किए गए जप्त खाद्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्यवाही द्वारा कोतमा में 1 एवं बिजुरी में 4 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर जप्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि कोतमा में शुक्ला भोजनालय से 1 तथा बिजुरी में गुप्ता भोजनालय, महिमा भोजनालय, न्यू महिमा भोजनालय, शांति होटल बिजुरी से 1-1 गैस सिलेण्डर जप्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण, विनियमन) आदेष 2000 के उल्लंघन पाए जाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गुप्ता भोजनालय बिजुरी से आटा एवं मैदा का सैम्पल तथा शांति होटल बिजुरी से मोतीचूर व मगज के लड्डू का सैम्पल लिया गया। एसएसटी टीम ने अमलाई में पकड़ी 01 लाख 47 हजार से ज्यादा की नगद राशि अनूपपुर-शहडोल जिले के बार्डर में बनाए गए चेक पोस्ट में स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने विगत रात्रि में 01 लाख 47 हजार 500 रुपये की नगद राशि की जप्ती की है। संदेहास्पद जप्त राशि को कोषालय में जमा कराए गए। आबकारी टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही के तहत बनाए गए 9 प्रकरण अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 23 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा एवं 24 लीटर विदेशी मदिरा तथा 135 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इस तरह तीन दिवस में कार्यवाही करते हुए 46.27 वर्ग लीटर देसी और विदेशी मदिरा एवं 135 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य 42 हजार 215 रुपये है।