शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लालपुर संकुल केंद्र मुरता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के टीम ANM प्रिया वैष्णव के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ,शरीर की स्वच्छता , बालिकाओं में उम्र के अनुसार होने वाले परिवर्तन, माहवारी , गुड टच, बैड टच को बताते हुए किशोर स्वास्थ्य दिवस लालपुर में मनाया गया ।जिसमें कक्षा सातवीं एवं आठवीं के छात्रों के द्वारा ड्राइंग शीट के माध्यम से विभिन्न चित्रों को तैयार कर प्रतियोगिता करवाया गया । जिसमें प्रथम स्थान कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी नीलम ,द्वितीय स्थान कुमारी श्वेता और तृतीय स्थान कुमारी ममता ने प्राप्त की जिनको प्रशस्ति पत्र एवं एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक श्री रामायण मन्हरे ,संकुल समन्वयक श्री सतीश कुर्रे,प्राथमिक प्रधान पाठक बृजपाल सिंह डाहिरे ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिए ।इस अवसर पर शिक्षक श्री घनश्याम साहू ,श्री मोतीराम पात्रे ,श्रीमती माधुरी चतुर्वेदी, शान्त कुमार पटेल उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment