सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर जो की एक विकसित गांव के नाम से जाना जाता है,लेकिन यहां एक चीज की कमी है और व अति आवश्यकता है वह है खेल मैदान,खेल प्रेमियों,और योगा करने के लिए मैदान की अति आवश्यकता है, खेल मैदान न होने के कारण, युवा सहित सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे कुंवरपुर के युवा सहित कई लोग खेल के विषय में सबसे पीछे रहते हैं,गौरतलब हे कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में खेलों के प्रति रूझान को देखते हुए खेल मैदान की जरूरत बढ़ती जा रही है,इसके लिए कस्बा के खेल मैदान से कस्बा के अलावा आसपास के गांव के युवा खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा, गौरतलब है कि खेलों के प्रेमी युवाओं के द्वारा 5 अक्टूबर दिन गुरुवार को जल संसाधन विभाग को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कुंवरपुर के एनएच 130 के बगल में व चुलहट नदी के दूसरे छोर पर स्थित खाली शासकीय प्लाट है,जो शासकीय है और इरिगेशन विभाग का है, अता व मैदान के लिए सबसे अच्छा जगह है, वही सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को दिए ज्ञापन में बताया गया है की कुंवरपुर जलाशय के पास खाली भूमि पड़ा है खेल मैदान बनाए जाने के लिए वह अति आवश्यक है, तथा सरगुजा कलेक्टर जी से निवेदन है कि न्यायालय तहसीलदार को निर्देशित किया जाए जिससे मैदान का निर्माण कराया जा सके। कुंवरपुर में कोई भी जगह शासकीय नहीं है और यदि शासकीय है तो वह पहाड़ों के चारों ओर से घिरा हुआ है, अता व जगह है जो खेल मैदान के लिए सबसे अच्छा जगह है, सरगुजा कलेक्टर के द्वारा यह बताया गया कि अभी आदर्श आचार संहिता लागू है 5 दिसंबर के बाद ही सुनवाई होगा, वही कुंवरपुर के प्रतिष्ठित नागरिक व कुंवरपुर गांव सहित अन्य गांवों के युवाओं को प्रोत्साहन देने वाले मोतीलाल विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि खेल मैदान न होने के कारण क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रनिंग सहित कई ऐसे खेल है जिनकी प्रतिभाएं खेल मैदान के अभाव में मायूस हो रही है। युवा खिलाड़ी रामजतन पैकरा ने कहा की उचित खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को खेलने के लिए कभी खेतों का तो कभी मोहल्ले की गलियों का सहारा लेना पड़ता है। युवा खिलाड़ी तुलेश्वर पैकरा ने बताया हमारे क्षेत्र के विधायक सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों को खेल मैदान के लिए कई बार अवगत कराया गया हैं इसके बावजूद भी अभी तक मैदान नहीं बन पाया है जिससे हम सभी कुंवरपुर की युवाओं सहित कई लोग जनप्रतिनिधियों के ऊपर निराशा व्यक्त करते हैं, और खेल मैदान न होने से हमारे कुंवरपुर गांव के सभी युवाएं खेल के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं,आप न्यूज़ वाले के माध्यम से प्रशासन को या सूचित कर रहे हैं कि खेल मैदान हो जाता जिससे बच्चों का भविष्य आगे बढ़ सकता ,किसान कल्याण संघ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सितेश सिरदार के द्वारा बताया गया की खेल का मैदान न होने से युवा नहीं कर पाते प्रतियोगिताओं की तैयारी। वही गांव के वरिष्ट लोगों व युवाओं खिलाड़ियों ने बताया कि अपने क्षेत्र के विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों को कई बार खेल मैदान के लिए अवगत कराया लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है खेल मैदान नहीं है, तथा पिछले कई वर्षो से खेल मैदान के लिए सिर्फ आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं,परंतु अभी तक मैदान नहीं बन पाया। इस अवसर ज्ञापन सौंपने वाले में युवा समिति के सदस्य मोतीलाल विश्वकर्मा, रामजतन पैकरा, तुलेश्वर पैकरा,रामरतन, कृपाल पैकरा, नेपाल, सतनारायण, अनिल, भोला, केशवर, संदीप,सुमन,चंद्रिका, कुमार सिंह,गगन, सलमान,सरमोद, सुशील,संजू सिंह, करण,सत्तू, श्यामनारायण, रामप्रसाद, समलेश्वर, वेद,दिलीप, पुलुस,परमेश्वर,पवन, सतीश,अरुण,देवशंकर, दशरथ,राजेश,रवि,कर्म, सिया, सीतेष राम सिरदार सहित कुंवरपुर की सैकड़ों युवा उत्साही खिलाड़ी व ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कुंवरपुर के सैकड़ों युवा खिलाड़ी खेल मैदान के लिए जल संसाधन के ईई को ज्ञापन सौंपने के बाद सरगुजा कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन,जल्द मैदान बनाए जाने के लिए कलेक्टर से लगाए गुहार।युवाओं के खेल प्रतिभा निखारने के लिए खेल मैदान जरूरी :–मोतीलाल विश्वकर्मा।
Related Posts
Add A Comment