वर्धमान हाइट्स दुर्ग निवासी श्री अमृतलाल जी गोलछा के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान सम्पन्न हुए उनके नेत्रों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी श्री अमृतलाल गोलछा के पुत्र अजीत गोलछा,तिलोक गोलछा व् पुत्री ज्योति सुरेश सांखला ,सीमा संजय चोपड़ा तथा पौत्र मनीष ने नेत्रदान हेतु सहमति दीनवदृष्टि फाइन्डेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,मंगल अग्रवाल,चेतन जैन श्री गोलछा के निवास पहुंचे व् नेत्रदान की प्रक्रीया सम्पन्न करने में सहयोग किया श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की डॉ ऋचा खंडेलवाल एवं नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किये एवं गोलछा परिवार को साधुवाद दिया श्री अमृतलाल जी के पौत्र मनीष ने कहा उनके दादा ने जीवन भर लोगों की सेवा की है और अब दुनिया से जाने के बाद भी उनके नेत्रों से दो परिवारों का कल्याण होग दादाजी के नेत्रदान से हमारा परिवार व समाज हमेशा प्रेरणा लेता रहेगारितेश जैन ने कहा आज नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयास से लगातार नेत्रदान हो रहे हैं और सर्वाधिक नेत्रदान जैन समाज की ओर से हो रहे हैं,जैन समाज ने नेत्रदान हेतु एक मिसाल दी सभी को नेत्रदान हेतु प्रेरित होने का सन्देश दिया मंगल अग्रवाल ने कहा श्री गोलछा ऋषभ नगर में हमारे पडोसी थे उनके नेत्रदान से पुरे ऋषभ नगर एवं आस पास के क्षेत्रों में नेत्रदान का सन्देश जाएगा जिसके भविष्य में सुखद परिणाम आएँगे नेत्रदान प्रक्रीया के दौरान श्री गोलछा के निवास पर बड़ी संख्या में समाज के लोग व परिवार के करीबी लोग उपस्थित रहे व सभी ने श्री अमृतलाल जी गोलछा के नेत्रदान की निर्णय की सराहना कीनवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा , जितेंद्र कारिया, बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने श्री अमृतलाल जी गोलछा को श्रद्धाँजलि दी एवं नेत्रदान के निर्णय हेतु गोलछा परिवार को साधुवाद दिया।
Related Posts
Add A Comment