राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत क्लब संकुल केंद्र गोंड़बहाल छिबर्रा एवं जम्हर के तत्वाधान में सभी शालाओ के शिक्षक से टी एल एम प्रदर्शन एवं छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे द्वारिका पटेल स. वि. खंड शिक्षाधिकारी ने आकांक्षी जिला के तहत शिक्षा एक संकल्प के विषय पर जानकारी दी एफ ए नंद परियोजना अधिकारी ने भविष्य में सामान्य ज्ञान के महत्त्व पर प्रकाश डाले एवं इस आयोजन में गौतम कन्हेर वि.ख.स्रोत समन्वयक अरुण कुमार देवता नोडल अधिकारी साक्षरता विभाग मुकेश कुमार डड़सेना प्राचार्य हा. से. स्कूल गोंड़बहाल, राम कुमार नायक प्राचार्य हा. से. स्कूल छिबर्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।टी एल एम निर्माण में प्राथमिक शाला गोंड़बहाल दिनेश नायक उच्च प्राथमिक शाला छिबर्रा चंद्रशेखर पटेल प्रथम स्थान पर एवं प्राथमिक शाला मुढ़ीपार राजिम ध्रुव उच्च प्राथमिक शाला मुढ़ीपार संगीता जांगड़े द्वितीय स्थान पर इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में हा. से. स्कूल छिबर्रा से तेजस नायक,गोरी लोहार उच्च प्राथमिक शाला गोंड़बहाल से नेहा सोनवानी,पंकज विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर एवं हा. से. स्कूल गोंड़बहाल से महक वर्मा,राजेन्द्र साहनी उच्च प्राथमिक शाला जम्हर से कुबेर सेठ,तेज कुमारी बरिहा उच्च प्राथमिक शाला मुढ़ीपार से डिम्पल,अजय द्वितीय स्थान पर रहे। आकांक्षी जिला के तहत शिक्षा एक संकल्प का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें डिजिटल साक्षरता पर पेंटिग /निबंध,बालिका शिक्षा पर वाद विवाद का आयोजन हुआ सभी शालाओ से बेस्ट स्टूडेंट को एवं तीनो संकुल से बेस्ट टीचर रूप में मनोज पटेल,एन एन पंडा,गोवेर्धन सिन्हा,प्रज्ञा दीवान,गंगोत्री धीवर एवं छवि राम जगत को सम्मानित किया गया । विवेक वर्मा नोडल राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के निर्देशन एवं टेक राम निषाद बाला राम दीवान राजेन्द्र मारकंडे समन्वयक के सहयोग से आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव साहू, सुरेश चौधरी गोविंद साहू पुष्कर देवांगन कमलेश प्रजापति चैत राम पटेल देव् कृष्ण पाणिग्रही घनश्याम पटेल कमलेश दीवान महा सिंह दीवान दलेश्वर सिंहा हुकुम चंद सिदार लक्ष्मी चंद सिदार उमा शंकर पटेल हीरेन्द्र दीवान उदेचंद्र बरिहा सुशील बरिहा नरेंद्र नायक दीपिका पटेल विद्या भोई तबससुम नन्द बबिता पटेल अंजू पटेल वीणा पटेल अंजलि पटेल प्रियंका तिवारी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।
Previous Articleधान खरीदी में मोदी सरकार केवल अड़ंगे लगाती है*दीपक बैज*।
Related Posts
Add A Comment