न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी जी रायपुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04/10/2023 को पैरलीगल वालेंटियर्स सचिन पांडेय, पूजा यादव, सहदेव नेताम के दवारा रेशक्यू किया गया जिसके दौरान मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक महिला तथा उसके कुल 4 बच्चो के साथ भृक्षा वित्ति करते पाए गए जिसमें महिला तुलसी देवांगन से पूछताछ में पता चला वह जिला महासमुंद वार्ड नंबर 8 गोसिया मस्जिद नवापारा की रहने वाली है उनके पति के द्वारा उन्हें बेसहारा छोड़कर वह कहीं दूर चला गया है जिसे संपर्क नहीं है प्रार्थी के पास कोई आर्थिक स्रोत न होने के कारण वह रायपुर में रहकर पिछले 5 साल से भिक्षावृत्ति कर बच्चों का भरण पोषण कर रही है जिनमें बच्चों का नाम राहुल देवांगन उम्र 6 वर्ष, शुभम देवांगन की उम्र 8 वर्ष, नैना देवांगन उम्र 4 वर्ष, वीर देवांगन उम्र पांच माह बच्चों का भरण पोषण करने में समर्थ नहीं है तथा स्वयं भृक्षावृत्ति कर पालन पोषण कर रही है तत पश्चात वॉलिंटियर्स द्वारा उन्हें थाने में उपस्थित कर माता को समझाइए दी गई कि भिक्षावृत्ति करना अपराध है उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया गया वहां मिलने वाले निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया उन्हें *नालसा की योजना(बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए) योजना 2015* के बारे में बताते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए दो बच्चों को 112 की सहायता से पैरालिगल वॉलिंटियर्स द्वारा नाबालिको को बाल संप्रेषण गृह में ले जाकर बाल संप्रेषण अधिकारी को सौपा गया एवं माता से भविष्य में कभी वृत्ति न करने तथा अपने समर्थ के अनुसार कार्य के द्वारा जीवन व्यतीत करने को कहा गया।