विकासखंड लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा में एस डी एम के निर्देश और बी एम ओ पी एस मार्को के आदेश पर स्वस्थ शिविर आयोजित किया गया शासन के निर्देशानुसार ग्राम में समस्त संभावित टी.बी. लक्षण वाले मरीजों का शीघ्रता से पहचान करना खखार पट्टी अनिवार्य एवं जांच पर जोर देना, उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में विशेष स्किनिग करना, सामाजिक रूढ़ि जागरूकताओं को दूर करना, एम डी टी द्वारा निशुल्क उपचार एवं निगरानी, पौष्टिक पोषण के प्रति प्रचार प्रसार करना। इन बिंदुओं के आधार पर आज दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत बंधा में डॉक्टर विनोद भार्गव के द्वारा जांच कर उपचार किया गया ग्राम में जांच के दौरान सर्दी खांसी के 8 मैरिज बुखार के 9 कमजोरी के 14 खुजली के 12 ब्लड प्रेशर के 10 शुगर के 9 ए एन सी के 2 शरीर दर्द के 6 और अन्य रोगों के 7 मैरिज कुल 77 मरीज मिले जिनका जांच कर निशुल्क दवाई दिया गया। डाक्टर विनोद भार्गव, चक्रधर पटेल, ग्राम के सभी मितानिन ग्राम सरपंच सीताराम, वार्ड पंच इबरार खान, ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम बंधा में स्वस्थ शिविर का हुआ आयोजन।
Related Posts
Add A Comment