कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, विकासखंड शिक्षा अधिकारीयों, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयको की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं में के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार किया। गया पूरे जिले के प्राचार्य को सत्र 2023- 24 में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम कम से कम 90% एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम कम से कम 95% लाने के लिए रणनीति बनाकर लक्ष्य दिया गया। स्कूलों के मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री स्कूल जतन के अंतर्गत स्वीकृत सभी निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण हो इसके लिए निर्देश दिया गया। स्कूलों में शाला अनुदान की राशि जारी की गई है । मरम्मत के पश्चात सभी स्कूल आकर्षक और साफ सुथरा दिखे यह सुनिश्चित हो। सभी अध्यापन कक्ष में पंखे अनिवार्य लगे होने चाहिए एवं आवश्यक सामग्री नियमानुसार क्रय करने का निर्देश दिया गया। मॉनिटरिंग में कसावट लाने के लिए निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया। बैठक में उत्कृष्ट गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्री श्याम चंद्राकर, श्री मनोज केला एपीसी सहायक नोडल अधिकारी एवं शिव साहू ने जिला जशपुर, कांकेर, गरियाबंद में चलाए जा रहे योजनाओं के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न निर्माण कर प्रति सप्ताह मूल्यांकन करने से, तिमाही, छमाही परीक्षा को बोर्ड पैटर्न में प्रश्न पत्र निर्माण कर बच्चों से हल करने से एवं विगत 5 -10 वर्षों के अनसोल्वड पेपर को अच्छे से अभ्यास करने से रिजल्ट में सुधार जरूर होगा। सभी शिक्षक यदि ठान ले कि हमको बेहतर से बेहतर रिजल्ट देना है तो कोई बड़ी बात नहीं है। सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थित पर विशेष ध्यान देना शामिल था। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी, जिला मिशन समन्वयक श्री कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश नायर ने पांचो विकास खंड के मूलभूत सुविधा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों का समीक्षा किया और दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी गण अपने पदीय दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें तो महासमुंद जिले की शिक्षा व्यवस्था बहुत बेहतरीन हो जाएगी। इस अवसर पर श्री नंद किशोर सिन्हा सहायक संचालक, एपीसी श्री राजकुमार साहू, श्रीमती विद्या साहू, श्रीमती संम्पा बोस, पांचो विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोग्रामर विकास मोहंती, नेहा चंद्राकर के साथ साथ जिले के सभी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment