राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रतायन परिषद, प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान,राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० एवं यूजीसी के निर्देशानुसार डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में ३० घंटे का डेवलपिंग २१सेंचुरी स्किल्स पर मूल्य संवर्धित पाठ्यक्रम संपन्न हुआ।उपरोक्त कोर्स महाविद्यालय के आई क्यू ए सी विभाग के दिशानिर्देश में कोर्स कोऑर्डिनेटर रमेश पटेल ने पाठ्यक्रम निर्माण किया जिसमें कुल १० मॉड्यूल प्रस्तावना,कोर्स की आवश्यकता,क्रिटिकल थिंकिंकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग,जटिल समस्या की पहचान व निराकरण,निर्णय लेने की स्ट्रेटजी,संचार कौशल,लेखन कौशल,प्रस्तुतिकरण और पब्लिक स्पीकिंग कौशल,सहयोग और टीम वर्क, केस स्टडी,डिजिटल लिटरेसी और टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी एवम् जागरूकता,अनुकूलन शीलता और लचीलापन,असफलताओं से सीखना,रचनात्मकता और नवाचार,डिजाइन थिंकिंग,नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषय पर विषय विशेषज्ञ के रूप में पिरदा कॉलेज से सहायक प्राध्यापक प्रविंद कुमार पटेल और प्राचार्य बृजलाल पटेल बसना कॉलेज से प्राचार्य सुरेंद्र साव,नंदकिशोर प्रधान और डॉ रमीज तलहा दानी सरायपाली कॉलेज से सहायक प्राध्यापक क्षीरसागर पटेल, डॉ चंद्रिका चौधरी,हेमलता पटेल और राधेश्याम पटेल रामचंडी कॉलेज से सप्पन दास बलौदा कॉलेज से सहायक प्राध्यापक जितेंद्र पटेल,कमला बाई दीवान, अंजेला लकड़ा ने अपना विचार व्याख्यान के रूप में प्रस्तुत किया।कुल १५ दिवस के इस कोर्स में प्रतिदिन २ घंटे का व्याख्यान तथा डाउट सेशन होता था जिसका सीधा प्रसारण कॉलेज के यूट्यूब चैनल पर किया गया। उपरोक्त कोर्स के पंजीयन के लिए सर्वप्रथम छात्रों ने गूगल फॉर्म भरा तथा प्रतिदिन उनकी उपस्थिति ली जाती थी,मॉड्यूल वार असाइनमेंट पूरा करने के पश्चात अंत में वैकल्पिक प्रश्नों का टेस्ट लिया गया तथा सभी सफल छात्रों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य अनीता पटेल ने कोर्स के महत्व को बताते हुए सभी सफल छात्रों को बधाई दी।प्रतिदिन के कोर्स का संचालन आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर गजानंद नायक द्वारा किया गया।उक्ताशय की जानकारी कोर्स कोऑर्डिनेटर रमेश पटेल द्वारा दी गई तथा कोर्स में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी लोगो अतिथि शिक्षक माधुरी प्रधान,ऋतुराज भोई,वासुदेव राणा सहित महाविद्यालय के स्टेग होल्डर्स का आभार जताया।
Related Posts
Add A Comment