विरेन्द्र बहादुर विज्ञान भवन सरायपाली में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक केंद्र समग्र शिक्षा अधिकारी द्वय के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टी एल एम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी. एन.दीवान,जितेंद्र रावल द्वय अध्यक्षता विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरुप पटेल, विशिष्ट अतिथि चन्द्रहास पात्र,अनिल पटेल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ब्लॉक नोडल दुर्वादल दीप ने कहा कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता एफ एल एन के थीम पर आधारित है। मुख्य अतिथि दीवान जी ने कहां हम सभी शिक्षा दान करने वाले शिक्षक बच्चों के अधिगम प्राप्ति के लिए पढ़ाने में टी एल एम का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। रावल जी ने कहा बच्चों की सोच को सही दिशा देने से सोच में बदलाव आएगा और उनकी प्रतिभा में सतत निखार आएगा। बी आर सी पटेल जी ने कहा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शिक्षण में सहायक अधिगम सामग्रियों की उपयोगिता/ महत्व को साझा करते हुए नवाचारी शिक्षक, शिक्षिकाओं को नवाचार करने और शिक्षण को प्रभावी बनाने पर जोर दिया । प्रतियोगिता को प्राथमिक विभाग ,उच्च प्राथमिक विभाग को विज्ञान एवं गणित दो समूह में बांटा गया ।जिसमें शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और टी एल एम का सविस्तार प्रस्तुतीकरण किया। निर्णायकों में विज्ञान समूह के लिए चन्द्रहास पात्र,खिरोद्र सोनी गणित समूह से किशोर पटेल, बिंदु प्रकाश चौधरी ,अनिल पटेल ने अवलोकन कर बखूबी निर्णय दिया। विकासखंड के 38 संकुलों से 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राथमिक स्तर गणित समूह में प्रथम घनश्याम चौधरी शा.प्रा.शाला गोहेरापाली, द्वितीय वर्षा नंद शा.प्रा.शाला बानीगिरोला, विज्ञान समूह में प्रथम योगेश साहू शा.प्रा.शाला कसडोल, द्वितीय शिला विश्वास शा.प्रा.शाला मुंधा ,उच्च प्राथमिक स्तर गणित समूह में प्रथम कनकलता राजहंस उ.प्रा.शाला प्रेतनडीह द्वितीय यशवंत चौधरी सेजेस ,विज्ञान समूह में प्रथम धनीराम साव उ.प्रा.शाला अमरकोट,द्वितीय संगीता पण्डा मंदिर स्कूल ने अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक पुरुषोत्तम पटेल ,कृष्ण चंद्र पटेल ,छबीलाल पटेल, कैलाश चंद्र पटेल ,भोलानाथ नायक, कौशल कुमार प्रधान, गिरधारी पटेल ,जय नारायण पटेल ,कामता पटेल, सुशील चौधरी,खिरोद्र सोनी,प्रभात कुमार मांझी,कोमल प्रताप चौधरी, हेमचंद पटेल, लालभूषण पाढ़ी, देवानंद नायक, पाल सिंह बंजारे, धरम सिंह पटेल, घनश्याम दास, दुष्यंत पटेल, अरुण विशाल, राजेश पटेल, ऋषि प्रधान, भिखारी चरण साहू ,किशोर पटेल ,बिंदु प्रकाश चौधरी ,अनिल पटेल, के.के. भोई, देवेंद्र भोई ,तेजराम पटेल, तुलसीदास वर्गे, मुकेश बारिक, चंद्रहास पात्र एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा। आभार प्रदर्शन ब्लॉक नोडल दुर्वादल दीप ने किया
Related Posts
Add A Comment