सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट), भिलाई उप केंद्र में दि. 30 सितंबर अपराह्न को वर्ष 2023 की राजभाषा पखवाडा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजन किया गया जिसमें अधिशासी निदेशक , खदान, भिलाई इस्पात संयंत्र विपिन कुमार गिरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे I 14 सितम्बर को मुख्य महाप्रबंधक तथा प्रभारी , सेट भिलाई प्रणय कुमार द्वारा राजभाषा संकल्प के साथ पखवाडा का शुभारम्भ किया गया था I राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ने की उद्देश्य से आयोजित इस पखवाड़े के अंतर्गत कार्मिकों के लिए रोचक प्रश्नोत्तरी तथा कविता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्मिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया Iसमापन समारोह में सेट, भिलाई द्वारा आयोजित नराकास स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेतायों को तथा उपकेन्द्र स्तर में हुए प्रतियोगिता के विजेतायों को विपिन कुमार गिरी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया I इस अवसर पर श्री गिरी ने भारत के प्रांतीय भाषायों को माला में मोती और राजभाषा हिंदी को उस माला में शोभित मध्य मणि के रूप में बताया इ अपने सार गर्भिक भाषण में श्री गिरी ने हिंदी की बढती लोकप्रियता पर प्रकाश डालाI केंद्र प्रभारी प्रणय कुमार ने कार्मिकों द्वारा हिंदी में किये गये कार्यों की सराहना कीI सेट भिलाई उपकेन्द्र की राजभाषा अधिकारी तथा महाप्रबंधक विद्युत श्रीमती पारमिता ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया I पुनीत चौबे, महा प्रबंधक द्वारा राजभाषा के गतिविधियों पर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया I कार्यक्रम में श्रीमति मंजू हरिदास, आशीष शुक्ल, अरविन्द श्रीवास्तव, श्री चैतन्य, श्री संदीप कुमार, श्री अभय, श्री तरुण , श्री विनय, श्री सुधीर, श्री गोपी कृष्णन, श्री असीम साहू, श्री मोहन, श्री तोरण लाल उपस्थित थे I कार्यक्रम के अंत में दयानंद साहू द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया