जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण के युवा भाजपा नेता डॉ अनिल साहू ने महिला आरक्षण बिल पारित होने पर ट्रेक सीजी न्यूज से मुलाकात में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की मैं हर्षित हूं जिन मातृ शक्तियों को बस ऊपरी मन से सुना जाता था और महिलाओं से जुड़ी वास्तविक चिताओं को केवल विमर्श में धकेल दिया जाता था आज उसे सत्ता के हर एक शिखर तक पहुंचाने की बात हो रही है चाहे वह राजनीति क्षेत्र से जुड़ी हुई हो या फिर अन्य विकास संबंधी क्षेत्रों में हो, वें अपनी शक्ति भूलने लगी थी और एक द्वंद्व में जीने लगी थी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के कानून बन जाने के बाद से उसके खराब अनुभव का अंत होगा ।महिलाएं अब पूर्ण रूप से आश्वस्त होगी और मोदी सरकार के इस नए कानून के साथ ही एक नए युग का आरंभ होगा। अब स्त्री और उसकी कुशलता का सम्मान किया जाने लगा है अब इस बात को कोई अस्वीकार नहीं कर सकता है कि राष्ट्र के विकास में नई मंजिल पाना है तो इसके लिए महिलाओं के नेतृत्व में विकास को महत्व देना ही होगा। पहले समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान में त्याग वह जुझारू पन का परिचय देने के बाद भी उसे उसका अधिकार नहीं मिल पाता था और वह मात्र एक वोट बैंक बन कर रह जाती थी, हम यह ना भूले कि हम ऐसे समाज मैं है जहां उन्नत भारतीय सभ्यता और अर्धनारीश्वर की धारणा है और स्त्री को शक्ति माना जाता है लेकिन उसके प्रति वास्तविकता अलग होती है उससे गलत व्यवहार होता है और वह अंत में चुप रहने को बाध्य हो जाती है यह ठीक बात नहीं है हमें उसका स्थान उसे देना है आज की महिलाएं जो मुखर चेतन की धनी हैं वह यह अच्छी तरह समझती हैं कि अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर और पर्स परवादिता के आधार पर चलकर ही एक विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव
Related Posts
Add A Comment