दुर्ग राधा जी के सेवकों ने जन समर्पण सेवा सँस्था के माध्यम से पूरा दिन सेवा कार्य किया जिसमें सर्वप्रथम श्री राधा जी की पूजा अर्चना की गयी, पश्चात माता राधा जी के स्वरूप छोटी छोटी कन्या माताओं को सरदार पटेल स्कूल जा कर उन्हें शिक्षा में उपयोगी वस्तुओ का वितरण किया गया, सुयश तिवारी ने बताया कि प्रातः राधा जी के जन्मउत्सव के अवसर पर राधा नाम सुमिरन करने के पश्चात सरदार पटेल स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चे बच्चियों को डाइंग कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, कॉपी, चॉकलेट, कलर ब्लॉस का वितरण किया गया. उसके पश्चात कादंबरी नगर दुर्ग में स्तिथ बुजुर्ग अनाथ महिलाओं के आश्रम में जाकर सभी को गाउन, साबुन, निरमा, बिस्किट का वितरण किया गया, दोपहर 3 बजे पुलगांव स्थित गौठान में रह रही लगभग 900 गौ माता को हरा चारा, चुन्नी, भूसी, एवं हरि सब्जी खिलाई गयी, रात्रि 7 बजे जन समर्पण सेवा सँस्था द्वारा 7 वर्षों से की जा रही निःशुल्क भोजन सेवा में जाकर लगभग 100 से अधिक जरूरतमंदों को साबुन, निरमा, भोजन, नमकीन एवं मिष्ठान का वितरण किया गया.. इन सभी सेवा कार्य मे जन समर्पण सेवा सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, सुरेश अग्रवाल, गिरधारी शर्मा, आर.एन तिवारी, सुयश शर्मा, प्रिंस कसार, सोनू साहू (छात्र नेता), मयंक शर्मा, शिशु शुक्ला, आयुष अग्रवाल, घनश्याम, अख्तर खान, आदित्य भारद्वाज, शैलेष साहू, विजय भारद्वाज, जन समर्पण सेवा सँस्था के अन्य सदस्य एवं स्कूल, गौठान एवं आश्रम सभी शिक्षक, सेवक, जन उपस्थित थे..।
राधा अष्टमी श्री राधा जी के जन्म उत्सव पर भक्तों द्वारा पूरा दिन सेवा कार्य बच्चों को पाठ्य सामग्री,वृद्धाश्रम में जरूरत का सामान का वितरण और गौठान में गायों को चारा खिलाया।
Related Posts
Add A Comment