कांकेर जिला मे नवा खानी पर्व हर्षोल्लास के साथ आदिवासी समुदाय के द्वारा मनाया जा रहा है यह पर्व आदिवासी समुदाय के लिए विशेष पर्व है जिसमें नया फसल धान अपने देवी देवताओं में चढ़ा करके अर्पित किया जाता है उपरांत सभी सदस्य बैठकर के प्रसाद स्वरूप नया फसल का अन्न ग्रहण करते हैं और एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना देते हैं और दूसरे दिन सभी ग्रामीण अपने ग्राम प्रमुख के पास जाकर उन्हें भी शुभकामना बधाई देते हैं जिसे ठाकुर जोहारनी कहते हैं जिले के चारामा क्षेत्र के पदमपुर मे नवाखानी पर्व आदिवासी समुदाय के द्वारा वेशभूषा में उपस्थित होकर बाजे गाजे के साथ ग्राम में भ्रमण करते हुए ठाकुर जोहारनी हेतु गांव के शीतला माता के गायता के यहां जा रहे हैं
पदमपुर में हर्षोल्लास के साथ नवा खानी पर्व मनाया गया।
Related Posts
Add A Comment