राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन रायपुर में 25 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें सभी संभाग के विजेता खिलाड़ी शामिल होंगे। महासमुंद जिले से 13 खेलों में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडी रायपुर संभाग की दल से प्रतिनिधित्व करेंगे। जिले से 13 खेल खो- खो, कबड्डी, लंगड़ी दौड़, रस्साकसी, पिट्टूल, गिल्ली डंडा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, लंबीकूद, कुश्ती, रस्सीकूद में शामिल होंगे। जिले का दल 24 को दोपहर रवाना होगी।खो खो 18 से कम महिला वर्ग में जान्हवी कैवर्त्य, उमा साहू, अंजना निषाद, जमुना कैवर्त्य, रानू कैवर्त्य, खुशबू कैवर्त्य, तनुजा राणा, गीताजंली, कुमुदनी, मनीषा राणा, गीता कैवर्त्य, किरण कैवर्त्य शामिल हैं, खो खो 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में हेमसागार कैवर्त्य, क्षीरसागर कैवर्त्य, रति राम, भागीरथी, दुखीश्याम, मदन राणा, गंगाधर, संजय, ताराचंद, दिलीप, लक्ष्मीधर, नंद किशोर शामिल हैं। कबड्डी 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में प्रीति सवर, डिगेश्वरी ध्रुव, अंजली ध्रुव, सीमा सवर, रामेश्वरी, ललिता सवर, धनेश्वरी ध्रुव, चांदनी सवर, रामेश्वरी ध्रुव, ऋतु सवर शामिल हैं। रस्साकसी 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में बिहारी लाल पटेल, गजेंद्र बरिहा, प्रमोद चौधरी, शिवकुमार चौधरी, चैन कुमार पटेल, मदन चौधरी, हरिराम पटेल, केशव कुमार पटेल, चंद्र कुमार चौधरी शामिल है। रस्साकसी 18 से 40 पुरुष वर्ग में घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम पटेल, शिवकुमार ठाकुर, लकेश्वर ठाकुर, मोहन लाल पटेल, तिरीत पटेल, महेंद्र ठाकुर, हृदय लाल बरीहा, सेवक राम ठाकुर शामिल हैं। गिल्ली डंडा 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में एवन बंजारे, मानव सेन, टाकेश साहू, तुषार निर्मलकर, पुष्कर साहू शामिल हैं, पिट्टूल 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में दिव्या साहू, लक्ष्मी निषाद, प्रमिला दीवान शामिल हैं, लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम पुरुष वर्ग में देवेंद्र नेताम, करण धृतलहरे शामिल हैं, लंगड़ी दौड़ 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में केशव राम, शशिभूषण शामिल हैं।इसी प्रकार बिल्लस 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में साधुराम ध्रुव, फुगड़ी 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तुलसी, गेड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में तिर्ती बारिहा, भंवरा 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में अभिषेक नेहरू, लम्बी कूद 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में ज्योतिष साहू, रस्सीकूद 18 वर्ष से कम महिला वर्ग में कुसुम चौधरी व कुश्ती 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में चंद्रकांत सेन 80 किलो से अधिक भार वर्ग में शामिल हैं। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 04 आयोजन स्थल का चयन किया गया हैं जिसमें सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में कबड्डी प्रतियोगिता, बिल्लस, फुगड़ी, भंवरा, आउटडोर स्टेडियम बूढ़ातालाब रायपुर में पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, रस्साकसी, बांटी, गेड़ी दौड़, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में 100 मीटर दौड़, लंबीकूद, कुश्ती, रस्सीकूद, खेल परिसर माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में खो खो, गिल्ली डंडा आयोजित होंगे।
Previous Articleरायपुर ही नहीं, विदेश में बसे जैन परिवार भी जुड़ रहे नवकार कलश अनुष्ठान से 1-2 अक्टूबर को लालगंगा पटवा भवन में आयोजित है अनुष्ठान।
Next Article अंगदान करने लिया गया शपथ।
Related Posts
Add A Comment