शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कम्प्युटर अध्ययनशाला के छात्र पिछले दिनों ट्रिपल आईटी नया रायपुर में आयोजित नेशनल वर्कशॉप में शामिल हुए। इस वर्कशॉप का विषय हेल्थ केयर में एआई और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन की उपयोगिता रखा गया था। अध्ययनशाला के एमसीए थर्ड सेमेस्टर के छह छात्र का चयन इस वर्कशॉप के लिए हुआ था। देशभर के 25 छात्र इस वर्कशॉप के लिए चुने गए थे जिनमें विश्वविद्यालय के भी छह छात्र शामिल थे। वापस लौटने पर छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव और कुलसचिव श्री अभिषेक बाजपेयी ने वर्कशॉप में शामिल होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. श्रीवास्तव को छात्रों ने सात दिनों तक चले वर्कशॉप के संबंध में जानकारी दी। एआई और मशीन लर्निंग के बारे में उन्होंने क्या सीखा और इसकी हेल्थ केयर में क्या उपयोगिता है इस बारे में बताया। इस पर कुलपति ने छात्रों से कहा कि आपने जो सीखा और जाना है उसे अपने साथी छात्रों के बीच भी साझा करें। कुलपति और कुलसचिव ने सभी छह छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर छात्रों ने बताया कि सात दिनों तक चले वर्कशॉप के अलग-अलग सेशन में देशभर के एआई और मशीन लर्निग एप्लीकेशन के विशेषज्ञों ने उन्हें संबोधित किया। छात्रों ने बताया कि सात दिनों में उन्होंने वर्कशॉप में जो जानकारी प्राप्त की वह बहुमूल्य है। छात्रों ने वर्कशॉप में शामिल होने देने के लिए विश्वविद्यालय का आभार माना। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव श्री अभिषेक बाजेपयी, कम्प्युटर अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सोनी, सहायक प्राध्यापक दुर्गेश कुमार केसर, राघवेंद्र पटेल, पल्लवी सिंह समेत वर्कशॉप के लिए चयनित छात्र कमल नारायण साहू, प्रीत कौर, गोविंदा सिन्हा, वंशिका बसरानी, लक्कोजू लावण्या सोनी, चित्रगुप्त साहू मौजूद रहे।
हेल्थ केयर में एआई और मशीन लर्निंग एप्लीकेशन की उपयोगिता के बारे में जानकर लौटे विश्वविद्यालय के छात्र नेशनल वर्कशॉप के लिए विवि के कम्प्यूटर अध्ययनशाला के छह छात्रों का हुआ था चयन ।
Previous Articleजगदलपुर शहर के 10 बूथों में भरवाए गए हितग्राही कार्डराजीव युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार ।
Next Article कांग्रेस फिर से चलायेगी रेल्वे के खिलाफ आंदोलन।
Related Posts
Add A Comment