जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में विशेष अध्ययन,भ्रमण, सहयोग समर्थन तथा मार्गदर्शन हेतु (ncdc) नेशनल कापरेट्यू डवलप मेंन्ट भारत सरकार के उपक्रम ( एफ पी ओ) के डायरेक्टर सर श्री कैलाश कौशल जी,असीसटेंन्ट डायरेक्टर श्री वैभव सर पहुंचे बिलाडी़ में गठित एफ पी ओ,, आस्था,,के अध्यक्ष मीरा कन्नौजे,उपाध्यक्ष सविता पाटिल,सी ईओ जागृति साहू, एकाउंटेंट मोहन साहू, समाजिक कार्यकर्ता जनहित छत्तीसगढ़, रोहित कुमार पाटिल,, चांदनी राज गोंड, सदस्य भागीदारी किया। भ्रमण में आये सम्मानित सर एफ पी ओ आस्था द्वारा किए गए अभी तक गतिविधियों के बारे में जानकारी पुछा गया जिसमें आस्था,,के सी ई ओ जागृति साहू द्वारा संगठन में बनाए जा रहे उत्पाद,निरमा, साबुन फिनाईल,हनी निर्माण कार्य, मशरूम,जाम जैम जैली,मुनगा पाउडर तथा आने वाले समय के योजना कृर्षी उत्पाद, जैविक खेती,डिसपोजल यूनिट के साथ हर्बल जड़ी बूटी नर्सरी,, फलदार खेती,क्राप्ट खेती के माध्यम से व खाद दुकान खोलकर क्रय विक्रय से एफ पी ओ, आस्था,को आगे आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर चर्चा रखें जिसमें डायरेक्टर सर ने बहुत सुंदर ढंग से आगे बढ़ाने हेतु अपनी जानकारी साझा करते हुए मार्गदर्शन किया।साथ ही बहनों द्वारा संचालित आजिविका बाड़ी घुघवा टैक बिलाडी़ का भ्रमण किए तथा देख बहुआयामी उद्देश्य की सराहना भी करते हुए मशरूम उत्पादन यूनिट, नर्सरी, फलदार खेती व बहनों को बहनों को बढ़ाने हेतु अपने योजना को विकसित करने हेतु अध्यक्ष, सीईओ सहित सदस्यों को बधाई देते हुए वापस प्रस्थान किया।यह कार्यक्रम कृर्षी विज्ञान क्रेन्द्र रायपुर के मार्गदर्शन में संचालित है जिसमें के वी के के चंन्द्रमणी साहू सर जी भी समय समय में मार्गदर्शन करते रहते हैं,, तथा बी पी एम सर तिल्दा का सराहनीय पहल पर है। भ्रमण उपरांत ग्राम पंचायत पंच घनश्याम जांगड़े ,सुनील पंच, आस्था महिला बहुदेशीय सहकारी समिति मर्यादित बिलाडी़ के अध्यक्ष सुश्री मीरा कन्नौजे, उपाध्यक्ष सविता पाटिल, चांदनी गोंड, आदिवासी परिवार के मुखिया फिरोज पोर्ते,स्वरसती जी, समाजिक कार्यकर्ता जनहित छत्तीसगढ़ रोहित कुमार पाटिल आदि लोगों ने भ्रमण सहित अध्ययन हेतु आदरणीय लोगों का मार्गदर्शन कि सराहना करते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिला आजिविका, सशक्तिकरण, समानता पर आधारित आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।सादर आभार जयजगत।
Related Posts
Add A Comment