दिनांक 14.09.2023 को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बसना मे प्रचार्य के.के. पुरोहित के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा माँ सरस्वती कि वंदना गीत गया गया एवं हिंदी विभाग हेमराज निषाद, लक्ष्मण पटेल द्वारा कार्यक्रम कि जिम्मेदारी लेकर सफल कार्यक्रम कराया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर तात्कालिक प्रश्नमंच, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गीत,कविता पाठ किया गया एवं पोस्टर लेखन मे प्रथम स्थान पूजा पटेल,द्वितिय स्थान हुमैंरा परविन, तृतीय स्थान त्राक्शि देशमुख, निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अम्बिका कैवर्त, द्वितिय स्थान हन्सिका अग्रवाल, तृतीय स्थान रीना चौधरी, भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान तेजस्विनी साव, द्वितिय स्थान अंकिता प्रधान, तृतीय स्थान तस्मिया खान, एवं रंगोली त्रक्शि देशमुख सिद्धि राजपूत द्वारा बनाया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। लक्ष्मण पटेल व्याख्याता ने स्वरचित कविता हिंदी दिवस है आज ,हेमराज निषाद व्याख्याता ऐसा हो मेरा देश संदीप अग्रवाल दोहा का गायन किया गया तथा कार्यक्रम के अंत मे प्रचार्य के.के. पुरोहित ने अशिर्वचन प्रदान किये।यह जानकारी मिडिया प्रभारी योगेश कुमार बढ़ाई ने दिया है।