श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शहर में बढ़ रहे अवैध शराब बिक्री को रोकने एवं उसके विरुद्ध प्रभावशील कार्यवाही करने के तारतम्य में आज दिनांक 10.09.2023 को थाना हाजा में अभियान कार्यवाही पर रवाना हुई मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आमानाका में बेने सब्जी बबुतरा मे देवार लोग अवैध रूप से शराब बिकी करने रखा है कि सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में सूचना की तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही कर मुखबिर के बताये अनुसार 01 आरोपिया सूर्या देवार पति ओम प्रकाश देवार उम्र 30 साल सा कुकुरखेडा रायपुर 02 लखन देवार पिता चन्द्रमा देवार उम्र 30 साल सा खुर्सीपार गेट मछली मार्केट थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग हाल पता कुकुरखेडा देवार बस्ती रायपुर दोनों को पकड़ा दोनो के कब्जे से देशी विदेशी शराब कुल 100 पौवा कुल 18 बल्क लीटर किमती 11320 रूपये जप्त किया गया है थाना सरस्वती नगर रायपुर मे आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 250 / 23 घास 34 (2) आब एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है।प्रेस विज्ञप्तिनाम आरोपी 01. आरोपिया सूर्या देवार पति ओम प्रकाश देवार उम्र 30 साल सा कुकुरखेडा रायपुर02. लखन देवार पिता चन्द्रमा देवार उम्र 30 साल सा. खुर्सीपार गेट मछली मार्केट थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग हाल पताकुकुरखेडा देवार बस्ती रायपुरजप्ती:- देशी विदेशी शराब का कुल 100 पौवा ,कुल 18 लीटर ,किमती 11320 रुपये
Previous Articleव्यापारियों ने किया पंडरिया बंद,दिन भर पसरा रहा सन्नाटा ।
Related Posts
Add A Comment