भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक देवेंद्र चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शहरों का विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की कई योजनाओं को राज्य सरकार ने रोक दिया है। कांग्रेस सरकार के 4 साल 8 महीने के कार्यकाल में शहरों में सफाई, बिजली व्यवस्था सहित विकास के सारे काम ठप हो गये हैं और व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य, पानी, बिजली के लिए भरपूर सहयोग राज्य को किया। लेकिन, राज्य की भूपेश सरकार ने इन तमाम कार्यों में लापरवाही बरतते हुए योजनाओं को अधर में लटका दिया। सैकड़ों गांवों में नल-जल योजना के तहत बनाए जा रहे पानी टंकी अधूरे पड़े हैं। कहीं, टंकी का निर्माण कर लिया गया है तो कहीं, पाइप लाइन ही नहीं बिछी है।देवेंद्र ने कहा कि शहर के सड़क, स्वास्थ्य, खेल व्यवस्था बूरी तरह प्रभावित है। बीटीआई मार्ग गाैरव पथ अत्यंत दयनीय स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। गाैरव पथ के लिहाज से सड़क का चाैड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण भी नहीं कराया गया। इसी तरह फारेस्ट ग्राउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट भी जर्जर अवस्था में पड़ा है। नए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण भी नहीं हुआ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखा जाए तो महासमुंद के अलग-अलग वार्डों में 5 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाना है। लेकिन, यह महत्वपूर्ण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। एक-दो वेलनेस सेंटर हेतु भवन निर्माण तो हुआ है, लेकिन आधा-अधूरा। श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ का विकास ठप हो गया है। केवल भ्रष्टाचार में लिप्त प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री उन्हीं योजनाओं की फाइल आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें जनता को नहीं कांग्रेस के नेताओं को लाभ हो। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के नाम पर योजना बनाकर करोड़ों का भ्रष्टाचार इस सरकार ने किया है। जनहित की योजनाओं पर शासन का जरा भी ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे भूपेश सरकार की विदाई आगामी विस चुनाव में जनता ने तय कर दी है।