राज्यव्यापी अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन 1सितम्बर से 7 सितम्बर 2023 तक सम्पूर्ण छत्तीशगढ़ में किया जाना है।इस कड़ी में आज विकास खंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में साक्षरता शपथ एवं रैली निकाल कर साक्षरता सप्ताह शंखनाद किया गया।विदित हो कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम के लिए प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार किया गया है। आज अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस विकास खंड पिथौरा के विभिन्न शालाओं में साक्षरता शपथ,रैली व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं विकास खंड मुख्यालय में विकास खंड स्तरीय साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन पिथौरा की साक्षरता टीम द्वारा किया गया। जिसमें सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका पटेल, परियोजना अधिकारी एफ. ए. नंद व विकास खंड साक्षरता नोडल अरुण कुमार देवता द्वारा विकास साक्षरता समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस.पोयाम तथा वि.ख.शिक्षा अधिकारी के.के ठाकुर के मार्गदर्शन में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पिथौरा में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की उपादेयता पर गोष्ठी व साक्षरता पर आधारित नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए प्राचार्य आशा राम बरिहा ने समाज जनों से अपील करते हुए कहा की साक्षरता की सफलता के लिए सबसे सहयोग की अपील। वहीं एबीईओ द्वारिका पटेल ने कहा कि ज्ञान की व्यापिकरण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों के साक्षरता आधारित जिज्ञासा को शांत करते हुए विभाग के इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। वहीं परियोजना अधिकारी एफ. ए. नंद ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के मुख्य विन्दुओ पर प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता ने साक्षरता सप्ताह के सात दिनों की गतिविधियों के संचालन पर फोकस करते हुए गोष्ठी में उपस्थित होने के लिए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में वरिष्ठ व्याख्याता अमृत पटेल, अमर सिंह पटेल, दिलिप कुमार साहू, शंकर गोयल , विजयलक्ष्मी होता,गुणमणी साहू,रोश एडविन तिर्की भी. एक्का प्रकाश साहू, विजय सिन्हा, गोपेश ड़डसेना , रमा प्रजापति, विमला नायक, ज्योति पटेल निलिमा साहू नगर के गणमान्य नागरिक व छात्राएं उपस्थित थे।