दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले मे तीन दिनों की मुसलाधार बारिश नें लोगो का जीना बेहाल कर दिया है। जिसके चलते गांव में नदी नाले उफान पर है। जिले के कई गांव जिनका संपर्क जिला जिला मुखयालय से टूट चूका है। बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज 10 किलो मीटर दूर बैजलपुर के आश्रित ग्राम बैजी जहाँ तीन दिनों के मूसलाधार बारिश नें लोगो के दैनिक जीवनचर्या को ही ख़राब कर रख दिया है। बैजी गांव मे जाने लिए एक पुलिया है, जो तीन दिनों कि बारिश मे बंद हो चुका है। जिससे गांव वालों को बाहर जाने का रास्ता बंद हो चूका है।
रास्ता बंद होने से वहां के ग्रामीण काफ़ी परेशान है और शासन प्रशासन से बड़े पुलिया निर्माण कि मांग के लिए गुहार लगा कर थक चुके है। ऐसे मे यदि गांव मे किसी की तबीयत ख़राब हो जाती है, किसी को स्कूल कॉलेज जाना है, किसी को नौकरी के किये जाना है तो ऐसे मे इनके सामने घर मे बैठने के आलावा कोई साधन नहीं है। बरसात के समय लगभग दो महीने इस बैजी गांव के लोग का जीवन ऐसे ही घर मे रहकर बिताना पढता है।
ऐसे मे अब उन ग्रामीणों कि सुध लेनें एक भाजपा नेत्री संध्या परगनिया गांव पहुंची और वर्तमान हालातों का जायजा लिया। गांव वालों का हाल चाल जाना। उन लोगो से मिलकर शासन प्रशासन से अवगत करवाकर बड़े पुलिया निर्माण कि आश्वाशन दिया। बहरहाल देखने वाली बात होंगी कि आखिर कब तक गांव मे बड़े पुलिया का निर्मान हो पाता है याँ ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा।