कमलेश हिरा@पखांजुर। शव दफनाने को लेकर पखांजूर में विवाद हो गया है।कन्वर्टेड क्रिश्चन के शव को पखांजूर में दफनाने से विवाद बढ़ा है। मृतिक युवक माचपल्ली का रहने वाला है। माचपल्ली में ग्रामीणों ने शव दफनाने नहीं दिया। परिजनो ने पखांजुर में आकर मृतक का अंतिम संस्कार किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने पखांजुर पुलिस थाना में हँगामा मचाया।
बता दे कि दरअसल बस्तर जिले में पिछले कुछ महीनों से धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ है. आदिवासी समुदाय में धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों और मूल धर्म के आदिवासियों के बीच विवाद बढ़ गया है. हाल ही में लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में मूल धर्म के आदिवासियों ने क्रिश्चियन धर्म अपनाने वाले ग्रामीणों को घर वापसी कराया था. वहीं कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरली उड़वा गांव में भी एक ही कुटुंब के कुछ सदस्यों ने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया था. 22 जुलाई शाम को उन्हें मूल धर्म में वापसी करने को कहा जा रहा था, लेकिन जिन लोगों ने क्रिश्चियन धर्म अपनाया उन्होंने हिन्दू धर्म में आने से मना कर दिया था.