संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में गड्ढों की वजह से आक्रोश सामने आने लगा है। भाजपाइयों ने कोलियारी चौक में बैठकर चक्का जाम कर दिया। वही अधिकारियों से हल्की बहस भी हुई। चक्का जाम से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। आश्वासन के बाद चक्काजाम हटाया गया।
इस दौरान राज्य सरकार और पीडब्ल्यू विभाग के खिलाफ नारे भी लगते रहे। बता दे कि शहर के साथ शहर से लगे हुए आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जिसमें से एक कोलियारी चौक भी शामिल है।
जहां रात और दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है…इन क्षेत्रों में भी बड़े-बड़े गड्ढे उभर आने से हादसे रोजाना हो रहे हैं। शुक्रवार की शाम भाजपा के नेतृत्व में इन्हीं मांगों को लेकर कोलियारी चौक में चक्का जाम कर दिया गया और गड्ढों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया
नेताओ का कहना है कि गड्ढों को तत्काल भरा जाए लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। इधर 1 घंटे से अधिक तक यह प्रदर्शन कोलियारी चौक में चलता रहा। इस दौरान एसडीएम और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही इस दिशा में कार्य होगा उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ