मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के बागबाहरा विकासखंड के कई गांव पटवारियों के हड़ताल की वजह से भू अधिकार पाने से वंचित हो गए। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन ने समय बढ़ाने कलेक्टर से मांग कर रहे हैं। पटवारियों द्वारा भू अधिकार पट्टे के लिए गांव में मुनादी करने की तिथि 1 से 15 जून और फॉर्म लेने की तिथि 15 से 30 जून थी। पटवारियों ने गांव में मुनादी 25 जुलाई को कराई गई।
जानकारी के मुताबिक महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम कल्याणपुर, बिहाझर और कर्मा पटपर की जहां के हजारों ग्रामीण भू अधिकार पट्टे से वंचित हो गए हैं। मालूम हो कि पटवारी जिस तिथि में भू अधिकार के लिए ग्रामीणों से आवेदन लेना था, उस तिथि में पटवारी हड़ताल पर थे। जिस वजह से न गांव में मुनादी हो पाई और न ही ग्रामीणों को भू अधिकार पट्टे के लिए आवेदन करने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने कलेक्टर और राज्य सरकार से समय बढ़ाने की मांग की हैं। ग्रामीणों की मांगे शासन प्रशासन ने नहीं मानी तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।