शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर. जिले के स्थानिय राजमोहिनी देवी भवन में जिला प्रशासन की टीम नें स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित कराये जहां कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को मतदान से जुडी बातों को बताया गया साथ ही मतदान देनें शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरूआत जोरदार तरीके से प्रारंभ की गई। जहां मैं भारत हूं, भारत है मुझमें के गानों से इसकी शुरूआत की गई। इस गानें के बजते ही सभी लागों में एक उत्साह उत्पन्न हो गई और सभी के लबों पर ये गाना गुनगुनाये जानें लगा इस प्रस्तुति के बाद बीएड कॉलेज संत हरकेवल, गर्ल्स स्कूल और होलीक्रास की छात्राओं नें अपनी प्रस्तुति दे कर जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर सरगुजा नें पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 2 अप्रैल से 31 अप्रैल तक जिले के सभी जगहों पर विशेष संक्षिप्त पुन निरीक्षण के कार्य किये जा रहें हैं, जहां नये मतदाताओं के नाम जोडनें सें लेकर सुधारनें और नाम काटने की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके बाद फाइनल सूची प्रकाशित कर दी जायेगी, जो कि आगामी विधानसभा के लिए होगी।
वही कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज एक कार्यक्रम भी आयेाजित किया गया जिसमें ये संदेश दिया गया कि सभी को मतदान करना जरूरी है।