रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसी हुई हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में दल-बदल के जरिए एक दूसरे को मात देने की होड़ मची हुई है. यही कारण है कि दोनों दलों के नेताओं की एक-दूसरे की कमजोर कड़ी पर पैनी नजर है.
कांग्रेस सरकार के अत्याचार के विरोध और भाजपा की विकास की नीति और विचारधारा से प्रभावित होकर पूर्व महापौर ओम प्रकाश देवांगन, ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष 5 पार्षद,35 छाया पार्षद,सहित पिछड़ा वर्ग समाज व अन्य समाजों के कई बड़े समाज सेवी व युवा नेता भाजपा में शामिल हुए। पूर्व शिक्षा अधिकारी आर चंद्राकर भी हुए भाजपा में शामिल। कुल 1 हजार से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए।