
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ 06 मई 2025- प्रभारी खनिज अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने बताया कि बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक अर्न्तगत ग्राम कुचनूर में स्थित कोरंडम खदान का अवैध उत्खनन संबंधी जानकारी निराधार है। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग के आदेश 02 फरवरी 20211 के तहत् छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड (सीएमडीसी) को जिला बीजापुर तहसील भोपालपटनम के अंतर्गत वनमंडल बीजापुर के परिक्षेत्र मद्देड़ के कक्ष क्रमांक 560/नया कक्ष क्रमांक 1008 (कुचनूर कोरंडम खदान) के रकबा 3.70 हेक्टेयर क्षेत्र पर खनिज कोरंडम हेतु उत्खनिपट्टा (पूर्व खनिपट्टा) स्वीकृत है। उक्त खदान हेतु आवश्यक अनापत्ति/सहमति प्राप्त होने के उपरांत 16 जनवरी 2019 को उत्खनन कार्य अनुमति प्रदान की गई है।
प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड (सीएमडीसी) के पृष्ट क्रमांक /823 (4)/सीएमडीसी/2024 नवा रायपुर 31 दिसम्बर 2024 के द्वारा छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड (सीएमडीसी) मेसर्स एनसी नाहर दुर्ग एवं मेसर्स छत्तीसगढ़ कोरण्डम माईन्स लिमिटेड के मध्य निष्पादित ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट के तहत् उत्खनिपट्टा (पूर्व खनिपट्टा) क्षेत्र में खनिज कोरंडम के खनन एवं विपणन हेतु लागू नियम निर्देशों के तहत् यथाशीघ्र खनन कार्य प्रारंभ करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ कोरण्डम माईन्स लिमिटेड, दुर्ग को निर्देशित किया गया है।