
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
समारोह की शुरूआत पारंपरिक रूप से डॉ. अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात ध्वजारोहण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। इसके बाद डॉ. अंबेडकर के नारों के साथ एवं उत्साह के साथ अंबेडकर चौक से ग्राम वरदल्ली में रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गावड़ी सोमैया, अध्यक्षता श्रीमती रीना भगत जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि नीलम गणपत जनपद उपाध्यक्ष, कु. अनुसूर्या तलाण्डी सरपंच वरदल्ली, बसंत राव ताटी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। झाड़ी दामोदर ने अपने उद्बोदन में डॉ. अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। बानैया कुम्मर ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर विस्तार पूर्वक बताया। बाबा साहब ने दलित पिछड़े समाज के उत्थान का कार्य किया।

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने 64 भाषाओं में 32 डिग्रियां हासिल की एवं संविधान का निर्माण किया। इसी कारण से उन्हें सिंबल ऑफ नॉलेज कहा जाता है। इन सभी विचारों के साथ उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त युवा संगठनों का विशेष योगदान रहा। इस क्षेत्र के पांचों ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक तथा मीड़िया के लोग भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन किशोर कुम्मर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय भगत सुरेश के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में सभी लोगों के लिये भोजन का भी उत्तम प्रबंध किया गया।
वारदल्ली के भीमराव अम्बेडकर क्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारी
किशोर कुम्मरम अध्यक्ष सत्यनारायण उपाध्यक्ष भगत शंकर संरक्षक दामोदर झाड़ी संरक्षक अरूण भगत सचिव विजय दुर्गम सदस्य के जी सत्येम सदस्य