*1 अप्रैल से नई मजदूरी दर लागू
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ 02 अप्रैल 2025/केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत रोजगार करने वाले ग्रामीण मजदूरी की राशि का निर्धारण किया है। 1 अप्रैल से महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्य करने वाले मजदूरों को 261 रुपए मजदूरी प्राप्त होगी।
छत्तीसगढ़ को मजदूरी 261 रुपये की प्रति कार्य दिवस की दर से मिलेगी. केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय विकास ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दरों में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया है. 1 अप्रैल से ही नवीन दर लागू हो गया है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में मनरेगा श्रमिकों को सही सही जानकारी पहुंचाने के साथ योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्वेश्य से कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 अप्रैल 2025 से 18 रूपये की बढ़ोतरी करते हुए केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय विकास ने मनरेगा मजदूरी दर 261 कर दी है।
