
आओ किसी की मुस्कान बने हम सोच को चरितार्थ करने वाली एस. जे. आर. यूथ फाउंडेशन कटघोरा की अब तक बिना रूकें सफलतापूर्वक कार्यों को पूरा करने का श्रेय तत्कालीन अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल सर जी के दूर दृष्टि सोच से फाउंडेशन ने अपने कार्यकाल का आज 7 वर्ष पूरा कर लिया है। इस फांउडेशन का सहयोग कार्य निस्वार्थ भाव से उनके सेवा प्रकल्पों में अस्पताल कटघोरा मरीजों को प्रतिदिन खाना देना-भोजन सेवा में,चाय सेवा, नेकी की दीवार में कपड़ों के टांगने का आह्वान सहयोग से गरीब लोगों को प्राप्त कपड़े निराश्रित निर्धन कन्या विवाह में सहायतार्थ , त्यौहारों में होली दिवाली किट प्रदान कर आवश्यक परिवारों तक पहुंचाना, निराश्रित जनों को राशन पहुंचाना, शीतल पेयजल व्यवस्था आवश्यक स्थानों पर, पशु जल पात्र पक्षी जल पात्र (सकुरा) व्यवस्था करवाना, अपाहिज़ों को बैसाखी ट्राई साइकिल व्यवस्था करवाना आदि है इस प्रकार से उक्त फाउंडेशन का यश उनके सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य समस्त दान वीरों के सहयोग से प्राप्त (100रू.से
1100रू.तक) जिससे कार्य बिना रुके चला आ रहा है। एक ऐसा ही फाउंडेशन के द्वारा सहयोग किया गया महत्वपूर्ण कार्य उपलब्धि विगत 18 माह से फाउंडेशन के सक्रिय कार्यकर्ता सेन्टी गर्ग ढेलवाडीह व सहयोगी दीपक पटेल जवाली द्वारा पूर्ण रूप से विकलांग सेवक नाम सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी दूल्हीकछार के पास दानवीरों से प्राप्त सहयोग राशि से रसद खाद्य सामग्री प्रतिमाह पहुंचाई जा रही थी किंतु आप बूढी माता का खिलौना उसकी आंखों का इकलौता तारा सेवक राम जिसका लालन पोषण गरीबी से लड़ते हुए पूरी ममता के साथ कर रही थी पुत्र सेवक राम का देहांत विगत दिनों हो गया जिसके अंतिम दशगात्र दशकर्म कार्य हेतु खाद्य सामग्री प्रदान कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ऐसे ही मजबूर निराश्रित असहाय निर्धन परिवारों तक टीम पहुंचकर यथाशक्ति सहयोग करने का कार्य किया है
और एकमात्र सेवा कार्य करने का लक्ष्य है इस पावन पुनीत कार्य के सफलतापूर्वक संचालन हेतु मोबाइल तकनीक का उपयोग पोस्ट वीडियो सूचना पहुंचाकर ग्रुप से जुड़े 1030 बुद्ध जीवी सहयोगी दानवीर कृपालु लोगों द्वारा यथाशक्ति सहयोग समय अनुसार प्रदान की जाती है।फाउंडेशन से जुड़े दानवीरों के सहयोग से फाउंडेशन का यश कार्य बेहतरीन ढंग से संचालन बिना रुके किया जा रहा सभी सेवा प्रकल्पों में निरंतरता है।
सेवार्थ दान वीर टीम का सम्मान कार्यक्रम आज
1 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार समय शाम 7:00 बजे भोजन वितरण नियत समय स्थान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में होगा। जिसमें स्वागत जिम्मेदारी -निधि दीदी,सरिता रामा भाभी, ज्योति दीदी ,संतोषी दीदी ,
जल जूश व्यवस्था- पप्पू नितिन
नारियल रुमाल गुलाब व्यवस्था-हरीश दुर्गेश आलोक नंदु
टेन्ट फ्लेक्स बैलून सजावट- ज्योति प्रकाश जी
रंगोली- शोभा प्रिया,
प्रोजेक्टर -विकास महंत युगशन मेनरोड स्क्रीन
भोजन व्यवस्था केक व्यवस्था-
सेंटी गर्ग,
उक्त समारोह की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने की सबकी होगी।