
20 वार्डो का ग्राम पंचायत जवाली जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 2675 है जिसमें 37% प्रतिशत अजा वर्ग से, 34% अजजा वर्ग से और 29% अपिव वर्ग से मतदाता आते हैं विग तमाह के हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम में सरपंच के साथ 13 महिला पंच और सात पुरुष पंचों को ग्राम विकास कार्य हेतु ग्रामीणों ने चुना है ।

* राजेंद्र सिंह कंवर प्राधिकृत अध्यक्ष जवाली समिति 3054*
चुनाव के पूर्व वार्ड क्रमांक 10 में दर्जनों प्रकार की समस्या से अवगत पंच प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के लिए घोषणा पत्र सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया। इस क्षेत्र में अधिकतर मतदाता पिछड़े वर्ग के हैं आदर्श वार्ड बनाने का वादा उसे याद दिलाने हेतु मीडिया का सहयोग वार्ड मित्र द्वारा आम जनता की आवाज को प्रशासन स्तर तक पहुंचाई जा रही है

स्वयंसेवक दीपक पटेल
ताकि उचित स्थाई समाधान इस विषय पर समय अनुसार किया जा सके बहतें रूकते गंदगी जल से भरा पड़ा नालियों का रास्ता ग्राम का हृदय स्थल माना जाता है जहां आगामी दिन नवरात्रि पर्व के अंतर्गत बार देवली में देवी देवताओं की पूजा अर्चना जवारा ज्योति कलश की स्थापना होगी, इसी मुख्य स्थान में अटल चौक स्थापित, मुख्य ट्रांसफार्मर स्थान, बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा, शासकीय उचित मूल्य का दुकान, मुसलमान बंधुओं का एकमात्र मस्जिद जहां प्रतिदिन समय अनुसार अजान पूजा होना – आने जाने वाले लोगों के पैरों में गंदगी का लगना मोटरसाइकिल गाड़ियों को फिसलना गिरना आम बात है इस विषय पर पूर्व सरपंच के द्वारा ध्यान नहीं दे पाना जिसके कारण ग्रामीणों ने इस बार तख्ता पलट किया नए सरपंच दिलेश कुमार कंवरऔर महिला पंच पदमा देवी पटेल को इस समस्या का उचित निराकरण करना किसी बड़े चुनौती से कम नहीं होगी साथ में गांव के मुखिया को बचे हुए कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ नए-नए कार्यों को स्वीकृत करा कर करवाना बड़ी चुनौती होगी।पंचायत सचिवों के विगत 12 से ज्यादा दिनों से हड़ताल चल रही है जिसके कारण अब तक नए सरपंचों को वित्तीय प्रभार नहीं मिल पाया है इससे चयनित प्रतिनिधियों को बड़े दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मेरे वार्ड पंचों व मतदाताओं के सहयोग से समयानुसार उचित निराकरण किया जाना है।-

सरपंच ग्राम पंचायत- जवाली
ग्राम सरपंच दिलेश कुमार कंवरजवाली में स्थाई सचिव की व्यवस्था हो इनका मुख्यालय भी यही या ग्राम पंचायत कार्यालय के आसपास हो ताकि शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के लाभ ग्रामीणों को शीघ्रता पूर्वक प्राप्त होगी -स्वयंसेवक दीपक पटेलग्राम की मौहारपारा प्राथमिक स्कूल के पास पानी भरा रहता है यहां पर ढोल वाला पक्का नाली होना चाहिए जिससे धान खरीदी बिक्री के समय आने जाने वाले बड़े ट्रक गाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी।-जनक राम कंवर जवाली ग्राम के अन्य क्षेत्रों में भी नाली की समस्या है जिसमें केंवट मोहल्ला से ठाकुर देव चौक बाजार पारा में निकलने वाली गंदगी भरी पढ़ी है इसका कारण भी आसपास के लोग हैं जिनके द्वारा अपने घर की कूड़ा करकट कचरो को बीच नालियों रास्ते में ही फेंक देना प्रभावित ग्रामीणों को अपने लापरवाही गलतियों पर सुधार अनुशासन लाना आवश्यक है ताकि सभी के सहयोग से “हमर गांव भी हवय सुंदर” का सपना पूरा हो पाएगा।