
ट्रैक सीजी कोरबा/विकासखंड कटघोरा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास,पर्यवेक्षक श्रीमती हेमलता पाटिल की कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में ग्राम जवाली के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सभी केंद्रों से तिलमत बाई चौहान, संतोषी बाई कुंभकार, सुनीता देवी पैकरा तिहारीनबाई चौकसे, मदिना पाटले ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना माध्यम से अपने ग्राम जवाली के गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले सभी वर्ग के परिवारों सर्वसमाज प्रमुखों से,

सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवको से संपर्क कर सरकार द्वारा वर्तमान समय में शादी में आने वाले फिजूल खर्ची को ध्यान में रखते हुए सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा देना चाहिए इससे परिवार में आर्थिक- सामाजिक स्तर में सुधार एवं मजबूती आती है करके समझाते हुए उत्साहपूर्वक कार्य किया जिससे ग्राम जवाली के 4 जोड़ों ने कटघोरा के अग्रसेन भवन में होने वाले मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना में शामिल लगभग 147 जोड़ों में से उक्त सामूहिक विवाह का लाभ लिया जिसमें-
कुमारी सुहाना कुर्रे माता सुनीता बाई पिता धनसाय,
कुमारी विभा चौहान माता तिल मत बाई पिता स्वर्गीय गणेश राम,अयोध्या श्रीवास माता बंधन बाई पिता छोटेलाल,
रिक्की कुमार माता चंपा पटेल पिता मैकुलाल,

आदि रहे जिन्हें छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्धारित कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा निर्धारित राशि 50000 ₹. स्वीकृत राशि में से आवश्यक सामग्री हेतू, श्रृंगार सामग्री, आयोजन व्यवस्था का खर्च को काटते हुए बाकी बचत राशि निर्धन कन्या के बैंक खाते में भेजा जावेगा। शासन द्वारा प्रदाय लाभ और व्यवस्था को देखकर लोगों में जागरुकता आवेगी।