जरखान जिला ब्यूरो चीफ ट्रैक सीजी जिला बीजापुर

बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ 29 मार्च 2025-
जिला पंचायत उपाध्यक्ष पेरे पुलैया जी के निर्वाचित होने के बाद से ही शिक्षा समिति के सभापति बनते ही भोपालपटनम विकासखंड में शिक्षा की शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में काम कर रहे हैं। शालाओं का भ्रमण कर शालाओं में जो–जो समस्याएं हैं, उन समस्याओं को दूर करने प्रयास कर रहे हैं। भोपालपटनम ब्लॉक के सैंड्रापल्ली पोटा केबिन का जिला पंचायत उपाध्यक्ष पेरे पुलैया ने निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये वहीं पोटा केबिन में अतिरिक्त कक्ष एवं पोटा केबिन बरामदा में कई जगह से सीमेंट उकड़ चूका है जिससे कि वहां के कर्मचारियों ने उनको अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इसका एस्टीमेट तैयार कर मरम्मत करवाया जाएगा। उनके इस प्रयास से शैक्षणिक व्यवस्था सुधरने जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों को सुधारना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।