बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
दिनांक 22 मार्च 2025 को पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशानुसार बीजापुर जिले के मोदकपाल C/ 22 वीं वाहिनी, के, रि, पु,बल निर्देशानुसार संचालित नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत ग्राम मोदकपाल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को आवश्यक सहायता प्रदान कर सुरक्षा बलों और जनता के बीच मजबूत संबंध स्थापित करना था।कार्यक्रम का उद्घाटन श्री मोहित कपूर कमांडेंट, सी,12 वीं बटालियन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संजीव कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (एडम) व पंकज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन) संजीव कुमार शर्मा सहायक कमांडेंट सी/12 वाहिनी की उपस्थिति में कमांडेंट मोहित कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि ” केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल न केवल नागरिकों की सुरक्षा करता है, बल्कि भारत सरकार की नीति के अनुरूप स्थानीय समुदायों के विकास और सहयोग को भी बढ़ावा देता है। यह नागरिक सहायता कार्यक्रम हमारी इसी जिम्मेदारी का हिस्सा है, जिससे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।”
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को साइकल, एल इ डी टी वी, कपड़े, स्टेशनरी, खेल सामग्री, जल भंडारण टैंक, विभिन्न खेल सामग्री, गमछा, कंबल, बर्तन कुदाल, गैंती एवं कृषि उपकरण वितरित किए गए। इसके तहत अति संवेदनशील ग्राम, मोदक पॉल, सैंड्रल, पंगनपल्ली, ग्राम पंचायत मुर्किनार गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिला, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
इसके साथ ही, डॉ अशोक नारायण (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परामर्श, उपचार एवं दवाएं प्राप्त की।
ग्राम सरपंच और जनप्रतिनिधि ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि के रि पु बल के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हमारे गाँव के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। इससे न केवल चिकित्सा सुविधा मिली, बल्कि लोगों को विभिन्न आवश्यक सामग्री भी प्राप्त हुई, जिससे उनका जीवन आसान हुआ।”
मोहित कपूर कमांडेंट के द्वारा नौजवानों व ग्रामीणों के मनोबल को ऊंचा रखने व बल में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया, बल के लाभ के बारे में जानकारी दी ग्रामीणों क्षेत्र के महिला पुरुषों, स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि के रि पु बल को अपना हितैषी समझें तथा अपनी समस्या साझा करें जिस पर हर संभव प्रयास किये जायेंगे ।
नागरिक सहायत द्वारा किए जा रहे ये प्रयास न केवल स्थानीय समुदायों के लिए लाभकारी हैं, बल्कि के रि पु बलों और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को भी सुदृढ़ करते हैं। इस पहल से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिला, साथ ही के रि पु बलों के प्रति उनकी आस्था और समर्थन और अधिक गहरा हुआ, जिससे भविष्य में बेहतर समन्वय और सौहार्द की संभावना मजबूत हुई है। कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीण भोजन कर खुशियाँ मानते हुए अपने घरों को चले गए तो बच्चे भारत माता की जय का नारा लगाते हुए विदा हुए ।