. बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
13 मार्च 2025/नीति आयोग, भारत सरकार, पंचायती राज विभाग, छत्तीसगढ़ एवं सहयोगी संस्थान पीरामल फाउंडेशन की ओर से ज़िले में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा चयनित स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों में बाल हितैषी पंचायत थीम के अन्तर्गत विद्यालयों में नवीन गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस गतिविधियों के सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उनकी टीम अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 12 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत ईटपाल, बीजापुर की नव निर्वाचित सरपंच अनिता एक्कम ने प्राथमिक विद्यालय ईटपाल एवं ग्राम पंचायत सकनापल्ली, भैरमगढ़ के उप सरपंच रमेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय सकनापल्ली में भ्रमण किया एवं इंडलाइन असेसमेंट की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जो पीरामल फाउंडेशन के द्वारा पंचायत संचालित शिक्षा के तहत कक्षा तीसरी से लेकर पाँचवी तक के बच्चों के साथ किया जा है।