दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
विधायक विनायक गोयल ने पंचायतों में व्याप्त जल संकट का निराकरण करने के लिये आज टैंकरों का वितरण किया। ग्राम पंचायत बड़ाजी-1 में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या के समाधान के लिए पानी टेंकर का वितरण किया गया। फौरी तौर पर ग्रामीणों की आवश्यकता और जल संकट को दूर करने के लिए टैंकर प्रदान किये गये। जिससे कि गांव के लोगों को स्वच्छ जल सुगमतापूर्वक मिल सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री चन्द्रभान कश्यप जी, जनपद सदस्य हिड़मोराम मण्डावी, जनपद सदस्य बसंत कश्यप जी, जिला मंत्री बाबुल नाग जी, सरपंच महेंद्र सिंह भारद्वाज, उप सरपंच राजकुमार भारद्वाज, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सावेन्द सेठिया जी, वार्ड पंच डमरू भारद्वाज, टाकरागुड़ा पुजारी, एवं समस्त पंचगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।