दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सूषमा विंग्स ऑफ कैंसर सपोर्ट सोसायटी द्वारा आयोजित ‘नारी इन साड़ी’ “वाॅकेथाॅन” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव हुयें शामिल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी मातृशक्ति माता एवं बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

तत्पश्चात आयोजित 03 किमी की वाॅकेथाॅन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव, सांसद श्री महेश कश्यप ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में महापौर श्री संजय पाण्डे, अध्यक्ष (स्पीकर )श्री खेमसिंह देवांगन, सूषमा विंग्स के अध्यक्ष श्रीमती शशि गुप्ता, सचिव श्रीमती सुनीता बोथरा एवं पदाधिकारीगण के अलावा काफी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थे।