बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदेश संगठन और जिला संगठन के नेतृत्व में निर्विरोध जीत हासिल हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जानकी कोरसा तो उपाध्यक्ष पद पर पेरे पुलैया पर मुहर लगा दी। चुनावी रणनीति पर गौतम गोलछा ने प्रदेश संगठन के नेतृत्व में चुनाव संपन्न करवाया। जिले के विकास पुरुष और भाजपा नेता पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने रणभूमि पर जिला संगठन के साथ जश्न मनाया और शुभकामनाएं एवं बधाई दी और फटके और गुलाल के साथ डीजे के धुन पर नज़र आए।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कविता कोरम, मथियास कुजूर, शंकरैया मड़वी, सामंती, प्रीति आरकी, सतेश एंड्रिक सहित जिला अध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला महामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर , गोपाल पवार, जी वेंकट, संजय लुक्कड़, जया देवी चिड़ेम, उर्मिला तोकाल सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित कार्यकर्ताओ ने जीत का जश्न मनाया। जानकी और पुलैया की जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकी ने कहा कि वे महिला सशक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और क्षेत्र के विकास और ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।