राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
5 मार्च को इडर एफ पी एस एसोसिएशन की कार्यकारिणी और टीम लीडर्स की बैठक हुई जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों की मौजूदगी में वाहिद बेलिम को सर्वसम्मति से इडर शहर एफ पी एस अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में तालुका अध्यक्ष सी पी चौहान, मंत्री गिरीशभाई वनकर, उपाध्यक्ष महेंद्रभाई चौधरी, पी डी राठौड़, ए डी बारोट, हसमुखभाई मक्षीभाई एल बी मकवाना, डी के पंड्या, डीजे मेमन ने भाग लिया और उन्हें बधाई दी।