ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव सरगांव– ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, पेट्रोल की कीमतों में कटौती, मेट्रो परियोजनाओं और फिल्म सिटी के निर्माण जैसी घोषणाएं की गई हैं। छत्तीसगढ़ का यह बजट समग्र विकास, सुशासन और टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देता है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना और औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। कुल मिलाकर, यह बजट राज्य की आर्थिक मजबूती और नागरिक कल्याण को संतुलित रूप से साधने का प्रयास करता है।
मुंगेली जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने – कहा कि 2025 – 26 कि यह बजट घोर निराशा वाला है। इसमें युवाओं को नजरअंदाज तो किया ही गया है साथ ही जिले को भी नजर अंदाज किया गया,, जिस जिले ने उप मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री दिया हो उस जिले कि अनदेखी चिंता का विषय है,,
उन्होंने राज्य के बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुंगेली जिले को बजट में पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा, “जब जिले में एक केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक मौजूद हैं, तब भी मुंगेली को विकास कार्यों के लिए उचित बजट नहीं मिल सका। यह जिले की जनता के साथ धोखा है।

पूर्व जिला पं सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने बताया किया बजट सिर्फ सब-इंजीनियर की भर्ती और स्टार्टअप्स के लिए 5 करोड़ का प्रावधान पर्याप्त नहीं है।
सरकारी भर्तियां धीमी हैं और निजी उद्योगों में रोजगार के अवसर घट रहे हैं।
युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने वाली योजनाओं की कमी दिखती है। इस पर सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ एवं नजरअंदाज की गई है।
संजय राजपूत मंडल अध्यक्ष पथरिया – यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को गती देने वाला बजह है। जिसमे सभी वर्गो का विशेष ध्यान रखा गया है। विष्णु देव साय सरकार का पहला बजह गरीब, युवा, अन्नदाता, एवं नारी को समर्पित रहा है।
(छ.ग.) में प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 8 हजार 500 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है। जिससे हर गरीब हितग्राहियों का आवास का सपना भी जल्द पूरा होगा ।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पथरिया ग्वालदास अनंत – अभी का आम बजट शहरी क्षेत्र के लिए बिल्कुल शून्य रहा शहर विकास को अनदेखा किया गया है जिससे शहर क्षेत्र के आम जनता ठगा महसूस कर रहे हैं बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं!
जिला प० सदस्य श्रीमति अंबालिका साहू– इस वर्ष 2025-26 के बजट की सराहना कि बजट में महिलाओ किसान सभी को ध्यान रखा गया है। महिलाओ के लिये कमेन्स-हास्टल, सखी संदर, महतारी वंदन योजना के वजट में लखपति दीदी योजना ,वृद्धि पास रिंग रोड निर्माण योजना,सियान केयर योजना, पी एम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना आदि बहुत सी योजनाओं जो आम आदमी को राहत देगी तथा छत्तीसगढ़ के विकास में नया आधार लिखेंगी बजट में समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखा गया ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में युवाओं बेरोजगारों महिलाओं किसानों मजदूरों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है या बजट छत्तीसगढ़ वासियों के लिए छलावा ही है। मंहगाई पर नियंत्रण नहीं किया गया है। स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष जोर नहीं दिया गया है।
जिला पंचायत सदस्य अनिला देवेंद्र राजपूत – ने 2025 – 26 के बजट को जनता के भरोसे का बजट बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण/ शहरी आवास योजना, मुंगेली में खेल प्रोत्साहन के तहत बहुउद्देशीय स्टेडियम, मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देना और महिलाओं और किशोरियो को सैनिटरी उत्पाद प्रदान करने के लिए सुचिता योजना को महत्वपूर्ण बताया है, तथा महतारी वंदन योजना को महिलाओं के लिए वरदान साबित हुए हैं।
राजा ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पथरिया – राज्य का बजट घोषणाओं का एक पुलिंदा है पिछले वर्ष ऐसे ही घोषणाएं की गई थी जो आज तक जमीन में उतर नही पाया ।राज्य का वित्त मंत्री घोषणा मंत्री बन गए हैं। बजट में चुनावी वादे भुला दिए गए है यह बजट राज्य के जनता को भ्रमित करने का प्रयास है ।