महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद तथा जिला कूड़ो संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, कौशल विकास एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन दिनांक 20 से 24 मार्च 2025 तक सांस्कृतिक भवन बागबाहरा में आयोजित किया जाएगा। खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले में राज्य स्तरीय 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न जिलों के अलावा महासमुंद जिले के प्रतिभागी शामिल होंगे। उक्त आयोजन जिला कूड़ो संघ महासमुंद अध्यक्ष मीरा पंडा, सचिव दीपक निषाद कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं की भागीदारी, कौशल विकास, बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं सम्मान करने, आत्मरक्षा, खेलकूद, नशा मुक्ति, स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
फोटो