राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
खेल महाकुंभ में यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भाटी लालसिंह (कक्षा-7), शाह जैनिश (कक्षा-7) और गढ़वी मंतव्य (कक्षा-7) को जिला स्तर पर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ।

यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल में नरसिंहभाई देसाई सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के माध्यम से खेल और योग को विशेष महत्व दिया जाता है, ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
